मिश्रित नैमिष विकास परिषद के गठन में हुई चूक कस्बा मिश्रित का नाम गायब 

मिश्रित नैमिष विकास परिषद के गठन में हुई चूक कस्बा मिश्रित का नाम गायब

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

सीतापुर / नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन की स्वीकृत में कस्बा मिश्रित के महर्षि दधीचि की पौराणिक तपो भूमि का नाम शामिल न होने से यहां के स्थानीय लोग व तीर्थ पुरोहित काफी आहत चल रहे हैं । उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव से मिलकर विकास परिषद में मिश्रित का नाम शामिल कराए जाने की मांग की है । क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने लेटर पैड पर एक पत्र लिखकर विकास परिषद के नाम को संशोधित कराए जाने का आग्रह किया है । इस पत्र में कहा गया है । कि शासन व्दारा नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद गठित करने की स्वीकृति दी गई है । परन्तु उसमें मिश्रित का सम्मिलित नही है । जब कि शास्त्रोक्त वर्णन के अनुसार पौराणिक कस्बा मिश्रित में प्राचीन महर्षि दधीच अस्थि दान स्थल व समांधि स्थल , दधीच कुंड तीर्थ एवं तपोस्थली स्थित होने के कारण यहां पर फाल्गुन मांह में 84 कोसीय धार्मिक परिक्रमा के साथ ही 5 दिनों तक कस्बा मिश्रित का पंचकोशी परिक्रमा लाखों संत महंतो और श्रद्धालुओं व्दारा किया जाता है । जिससे मिश्रित नैमिषारण्य जोड़कर ही तीर्थ का नाम पूर्व से प्रचलित चला आ रहा है । विकास परिषद के गठन में मिश्रित का नाम छूट जाने से यहां के स्थानीय निवासी व तीर्थ पुरोहित काफी आहत चल रहे हैं । इस लिए उन्होंने विकास परिषद गठन का नाम संशोधित कराकर नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के स्थान पर मिश्रित नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद किए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें