
उर्दू पत्रकार के निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / दैनिक जागरण के उर्दू एडिशन रोजाना इंकलाब के जिला संवाददाता जावेद खान उम्र 35 वर्ष निवासी मोहल्ला शेख सराय खैराबाद का मंगलवार को लंबे इलाज के बाद निधन हो गया है । वह डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रसित थे । सप्ताह भर से उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल मे चल रहा था । दो दिन पूर्व उन्हे ऐरा हास्पिटल मे एडमिट कराया गया था । जहां मंगलवार की सुबह उनका इंतकाल हो गया है । उनका पार्थिव शरीर उनके निवास खैराबाद पहुंचा तो लोगो की आँखे नम हो गयी। उनके परिवार में 4 साल व 8 मांह की दो पुत्रियाँ एवं पत्नी हैं। वह अपने पांच भाईयों में सबसे बड़े थे । और खैराबाद के एक मदरसे में उर्दू पढ़ाते थे। उनके निधन पर बिसवां उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, मौलाना अनवार हुसैन कादरी, इस्माइल कादरी, कय्यूम कुरैशी, शब्बीर नेता, पत्रकार अब्दुल्ला गजाली, इरफ़ान अहमद, नूरुद्दीन, अय्यूब खान, बिलाल खान, आजाद अंसारी, हस्सान रजा, मतीन अहमद,अवधेश शुक्ल विजय अवस्थी, अमित जायसवाल, पीयूष शर्मा, आनंद अवस्थी, शिवकुमार गुप्ता, इंतिखाब आलम, नैयर शकेब, सैयद हुसैन कादरी, सलमान रजा आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।