
पहला क्षेत्र के कई सामुदायिकशौचालयों में पड़े ताले
जिम्मेदार बने अनजान खाओ कमाओ की तर्ज पर सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी
उच्च अधिकारियों की जांच में होगा दूध का दूध और पानी का पानी
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर
रामपुर कलां इलाके में कई जगह सामुदायिक शौचालय मे पड़े मिले ताले ग्रामपंचायत शिवरा मैं मां शीतला देवी sस्वयं सहायता समूह से शौचालय संचालित है जहां पर केयरटेकर किरण पत्नी इन्द्रजीत शौचालयअंदर बहुत सी गंदगी सीटों के अंदर गुटके और बोतलें भरी हैं केयरटेकर का कोई पता नहीं है गांव के लोग शौच के लिए बाहर जा रहे हैं उधर महिमापुर कंधई ग्राम सभा में शीला देवी पत्नी ज्ञान प्रकाश केयरटेकर 3 महीने की ही सैलरी मिली है।ग्राम पंचायत पलिया में कुछ महीनों की सैलरी बाकी हैग्राम सभा मलेथूकेयरटेकर समय से नहीं पहुंचती हैं।जिससे ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। और शौचालय के अंदर साफ-सफाई भी नहीं है।रामपुर कला में साफ सफाई शौचालय के अंदर नहीं है समय से खुलता भी नहीं है। संडौर भज्जूपुर चौडिया दुघरा कबरा व रामपुरभुजंग कंडौरा और बलसिंहपुर सामुदायिक शौचालय समय से नहीं खुल पा रहे हैं।