
चोरी से विजली के खम्भे काट कर बेंचने वाले पांच अभियुक्त गिरिफ्तार
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वांछित वारंटी एवं अपराधियों की गिरिफ्तारी के सम्बंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा के कुशल नेत्रत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक त्रिभुवन कुमार , हे. का. राजकुमार सिंह , हे. का. अशर्फीलाल , का. परविन्दर कुमार , का. छोटेलाल के साथ ग्राम आंट निवासी शान मोहम्मद उर्फ शानू , कलामुद्दीन पुत्र अशरफ अली , शमसुद्दीन पुत्र मन्ना , शमीम पुत्र अशरफ अली एवं अमजदपुर निवासी महेन्द्र पुत्र रामखेलावन को एक बैट्री चालित आटो रिक्सा नंबर 34 बीटी 0590 में विजली के 10 लोहे के खम्भे चोरी से काटकर कहीं बेचने जाते समय ग्राम टाडा़ के पास आटो सहित सभी अभियुक्तों को गिरिफ्तार करने में सफलता हांसिल की है । विद्युत जेई मिश्रिख समित कुमार की तहरीर पर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 379 / 411के तहत अपराध पंजीकृत करके सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवस्यक कार्यवाही की है ।