
ट्रैक्टर ट्रालियों पर लगवाए गए रिफलेक्टर
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / वर्तमान समय चल रहे यातायात मांह के दौरान नागरिक सुरक्षा की दृश्टिकोण से आज सेक्सरिया चीनी मिल में क्षेत्राधिकारी पुलिस अभिषेक प्रताप एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार व चीनी मिल के महाप्रबंधक डा. अनूप कुमार उप प्रबंधक विमल मिश्रा की उपस्थिति में ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगवाये गये । जिससे कोहरे के समय होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सके । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टरो पर गाड़ी नंबर स्पस्ट रूप से अंकित होना चाहिए ।
महाप्रबंधक डा. अनूप कुमार ने बताया की सुरक्षा हेतु प्रति दिन वाहनों पर मिल गेट पर भी रिफलेक्टर लगवाये जा रहे है । जिससे किसानों को इस विषय पर जागरूक भी किया जा रहा है । अब तक मिल में आने वाले ट्रैक्टरो मे लग भग 75 प्रतिशत वाहनों में रिफलेक्टर लगवाया जा चुका है । कुछ ही समय मे लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा ।