
गौशाला में पड़े मिले तीन गोवंश
के कंकाल
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर।
ब्लॉक पहला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसैदाबाद में अस्थाई आश्रित गौशाला में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है सूत्रों के मुताबिक हम आपको बताते चलें गौशाला के जिम्मेदार लोगों के द्वारा लापरवाही के कारण गौशाला में ही मृत गोवंश के कंकाल पड़े मिले टीम द्वारा वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ मैं पता चला उन लोगों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ग्राम प्रधान से फोन से बात की गई तो प्रधान ने सचिव पर आरोप लगाया और जब सचिव से बात की गई तो प्रधान पर आरोप लगाया यानी कि एक दूसरे पर सभी आरोप लगाते हुए नजर आए ।और पशु चिकित्सा अधिकारी पहला को अवगत कराया गया तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन वह भी सही जवाब नहीं दे पाए प्रधान ग्राम पंचायत सचिव व राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी ने रोजगार सेवक ओंकार नाथ को जिम्मेदार बताया है लेकिन जब ओंकारनाथ से बात की गई तो नाथ ने बताया मैं गौशाला का काम नहीं देख रहा था हमारा मनरेगा का काम चल रहा है गौशाला में मैं अपना काम देख रहा हूं सब ने जो मुझ पर आरोप लगाया है कि जिम्मेदार मैं हूं मेरा गौशाला से कोई वास्ता नहीं है कितनी शर्मनाक घटना सामने आई है जिसमें गोवंश की अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है खुले में मृत गोवंश को डाल दिया जाता है जिससे कई प्रकार की बीमारियां भी फैलने का कारण हो सकता है आला अधिकारी मौन नजर आ रहे हैं ।