
भक्ति भावना ही भगवत प्राप्ति का साधन–अनिलेश महराज
लक्षमणपुर प्रतापगढ़। हण्डौर ग्राम सभा के पूरे शुकलन मे चल रही भागवत कथा मे कथा व्यास अनिलेश महराज ने कहा कि ईश्वर के प्रति भक्ति भावना ही भोक्ष के मार्ग को प्रस्सति करती हैं।भक्ति के द्वारा व्यक्ति भगवान का सानिध्य प्राप्त कर लेता है।सुदामा भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति भावना रखते थे।इसी कारण उन्हे भगवान का सानिध्य प्राप्त हुआ और अंत मे भोक्ष मिला।कृष्ण और सुदामा की मित्रता जरूर थी लेकिन सुदामा मे कृष्ण के प्रति भक्ति भावना भी थी। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हे भोक्ष मिला। मुख्य यजमान रामयज्ञ शुक्ल ने सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर उदयराज शुक्ल,उमाशंकर,सुशील, सुनील, संजय शुक्ल समाजसेवी, दिव्य प्रकाश, अंकित विश्वम्भरनाथ, श्रीकांत, मदन ,पिंटू ,नागेंद्र, अरविंद, बृजेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।