
सम्मान पाकर मेधावीयों के खिले चेहरे
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत जिला बिसवां द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्रीराम चंपा देवी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय मंत्री आकाश पटेल द्वारा निधि पूजन के साथ हुआ| कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तहसील स्तरीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह, कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा सीमा जैन द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य पवन सिंह ने कहा कि आज प्रतियोगिता का दौर है हर जगह पर बच्चों के अंक देखे जाते हैं इसलिए सभी बच्चों को यह प्रयास करना चाहिए की परीक्षा में अच्छे अंक आये इसके लिए अध्ययन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा सम्मान से बच्चों का मनोबल और बढ़ता है साथ ही दूसरे बच्चों को भी इससे सीख मिलती है। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद के प्रमुख रूपेश अवस्थी ने किया। इस अवसर पर ऋतुराज सिंह, पंकज गुप्ता, वेदरतन मिश्रा व अभिभावक अध्यापक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।