गड्ढा मुक्त के नाम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार

*गड्ढा मुक्त के नाम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार*

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा

पहला/ सीतापुर

 

विकास खंड पहला थाना रामपुर कलां के क्षेत्र में गड्ढा मुक्त के नाम पर ठेकेदारों द्वारा धड़ल्ले से हो रहा भ्रष्टाचार। आपको बता दें कि सरकार द्वारा हर क्षेत्र में गड्ढा मुक्त के तहत अभियान चलाया जा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से इस अभियान को सफल बनाने में लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं। लेकिन सड़क बनाने वाले जिम्मेदार ठेकेदारों द्वारा भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सड़क रिपेयर करने में या फिर सड़क पर चकती लगाने में अच्छी सामग्री का प्रयोग किए जाने का के नाम पर करोड़ों रुपए भुगतान कराते हैं। सरकार की भी यही मंशा होती है अच्छी सामग्री का प्रयोग हो। लेकिन उसके बावजूद ठेकेदार लोग अच्छी सामग्री के नाम पर गिट्टी में मिट्टी डालकर और डामर का इत्र के बराबर प्रयोग करते हैं फोटो में आपको साफ नजर आ रहा होगा कि कैसे सामग्री का प्रयोग किया जा रहा। इस समय यहां जो भ्रष्टाचार की परतें खुलती नजर आ रही हैं जोकि मात्र 3 दिन पहले गड्ढा मुक्त योजना के तहत काम हुआ था उसकी परतें खुलकर सामने आ गई हैं। सड़क को देखकर ऐसा लग रहा है की सड़क पर सूखी मिट्टी और गिट्टी किसी की गिर गई है। सड़क बनाने वाले ठेकेदारों के ऊपर कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं है इससे साफ साबित हो रहा है की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लोग और ठेकेदारों की मिलीभगत से कार्य किए जा रहे हैं यह जो नजारा आपको देखने का मिलेगा थाना रामपुर कला के गोल्लईया चौराहा से थाना रामपुर के बगल से होते हुए भज्जूपुर से मदारीपुर, पिपरा होकर कुमर गड्डी चौराहे तक जाता है। इन सड़क रास्तों पर अभी हाल में ही ठेकेदार लोग सरकार को सरकार को चूना लगाकर अपने घर को जा चुके हैं। यदि ठेकेदारों के ऊपर शिकंजा नहीं कसा जाएगा। तो फिर इनके हौसले इतने बुलंद होंगे की सड़कें एक दिन पानी में बह जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: