विभाग में लक्ष्य से ज्यादा राशनकार्ड जारी कहकर लाभार्थियों को बैरंग जा रहा लौटाया 

नए राशन कार्ड बनवाने को आपूर्ति कार्यालय में भटक रहे पात्र लाभार्थी

विभाग में लक्ष्य से ज्यादा राशनकार्ड जारी कहकर लाभार्थियों को बैरंग जा रहा लौटाया

 

सीतापुर।पहले चुनाव और बाद में एमएलसी चुनाव की अधिसूचना प्रभावी रहने से जिला पूर्ति कार्यालय में कई माह तक नए राशन कार्ड जारी करने पर रोक लगी रही।किन्तु अब नए राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया अभी भी शुरू नहीं हुई है।लेकिन आपूर्ति कार्यालय के लिपिकों की लापरवाही के कारण लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं।कुछ समय पहले ही आपूर्ति कार्यालय के राशन कार्ड काउंटर पर भीड़ लगी रहती थी जो खुद को अपात्र मानते हुए पुराने कार्ड जमा करने आते थे वहीं नए राशनकार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को औपचारिकताएं पूरी करने के बहाने टरकाया जा रहा था।जिले में पात्र गृहस्थी श्रेणी के 7 लाख 77 हजार 918 राशन कार्ड और अंत्योदय के 1 लाख 12 हजार 71 राशनकार्ड जारी किए हैं।इस दौरान दुकानों के आगे भीड़ जुटने लगी साथ ही यूनिट कटने नियत मात्रा से कम राशन दिए और खाद्यान्न की घटतौली करने की कार्डधारकों के स्तर से शिकायतें उठने लगीं।एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक द्वारा स्थानीय स्तर पर इन शिकायतों का समाधान नहीं किया तो प्रशासन और आपूर्ति विभाग के नियंत्रण कक्षों को लोगों ने अपनी समस्याएं नोट करानी शुरू कर दीं।इस दौरान राशन के जिन जरूरतमंद गरीबों के राशनकार्ड नहीं बन पाए अधिकारियों ने कोटेदारों को ऐसे लोगों को भी मुफ्त खाद्यान्न देने के साथ उनके नाम अलग रजिस्टर पर दर्ज कर उनके नए राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए।यही नहीं जिला आपूर्ति अधिकारी ने दुकानों पर नियुक्त किए वितरण अधिकारियों को यह काम अपने स्तर से करने के निर्देश दिए लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत रामकोट के मजरा गणेशखेड़ा की लाभार्थी महिला गुड़िया देवी पत्नी रामू सिंह ने अपना राशनकार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन संख्या 215442530967 किया था जो पूर्ण प्रक्रिया के बाद जिला पूर्ति विभाग में एआरओ के पास जमा किया था लेकिन उनका राशनकार्ड अभी भी जारी नहीं किया गया किन्तु उनके ग्राम सभा में कई लोगों के राशनकार्ड जारी किए गए हैं।लाभार्थी महिला ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल पर सन्दर्भ संख्या 40015422068153 दर्ज कर अपना राशनकार्ड जारी कराने की मांग की है।लाभार्थी महिला ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में कई लोगों के राशनकार्ड जारी किए गए हैं लेकिन उनका राशनकार्ड जारी नहीं किया जा रहा है।पूर्ति विभाग में तैनात एक कर्मचारी पूर्ति निरीक्षक के इशारे पर काम कर रहा है जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: