अनियंत्रित बाइक पलटने से दंपत्ति समेत बच्ची घायल
सवाददाता/ सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर थाना सदरपुर क्षेत्रांतर्गत घर से सरैया की तरफ जा रहे मोटर साइकिल सवार दंपत्ति की मोटरसाइकिल नहर की पटरी पर बनी सड़क के गढ्ढे में फंसकर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वे तीनों घायल हो गए । मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सद्दूपुर निवासी दुर्गेश पुत्र पुजारी अपनी पत्नी तथा दो साल की लड़की के साथ अपनी मोटरसाइकिल से सरैया की तरफ नहर रोड से जा रहे थे की हुसैनपुर के निकट सड़क पर बने गढ्ढे में उनकी मोटरसाइकिल फंसकर अनियंत्रित होकर एक तरफ पलट गई जिससे दुर्गेश के बिना हेलमेट होने के कारण सिर हाथ पैर में काफी चोट आ गई तथा लड़की भी चोटिल हो गई राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया था खबर लिखे जाने तक उसे होश नही था।