भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली, लेकिन वो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पांचवां शतक लगाने से सिर्फ चार रन से चूक गए।। पंत के बल्ले से ये पारी तब निकली जब भारत को एक बड़े स्कोर की जरूरत थी और भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते जा रहे थे। रिषभ पंत ने इस मैच में तेज बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। रिषभ पंत भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज के स्कोर पर चौथी बार आउट हुए और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। गावस्कर अपने टेस्ट करियर में भारतीय धरती पर कुल चार बार नवर्स नाइनटीज का शिकार हुए थे। भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं।