
*गोला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने दर्ज की भारी जीत*
*लखीमपुर खीरी।* 139 गोला गोकरणनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरी ने भारी जीत दर्ज की है। पूरे जनपद खीरी में भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है। जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने मतगणना स्थल पहुंचकर युवा विधायक अमन गिरी को माला पहना कर जीत की बधाई दी।
भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को अंतिम 32 वे राउंड तक 124810, सपा के विनय तिवारी को 90512 मत मिले, अमन गिरी 34298 वोटों से चुनाव जीते। वही बहुजन समाज पार्टी की शिखा वर्मा को 26970, कांग्रेस से प्रहलाद पटेल को 3513 मत मिले।
जीत के बाद अमन गिरी को जिलाधिकारी ने सर्टिफिकेट दिया।
अमन गिरी के जीत की खुशी में पलिया विधायक रोमी साहनी ने मंडी समिति पहुंचकर ढोल नगाड़ों से उन का स्वागत किया। अंदर से आ रही डीएम व एसपी की गाड़ियां जाम में फस गईं। एसपी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं सुनी।