खगेसियामऊ चौराहे पर आपस में दो गाड़ी आपस में भिड़ंत
संवाददाता सीतापुर
आपको बताते चलें कि कल सुबह मॉर्निंग के टाइम रोड के एक ही तरफ आपस में आते समय एक दूध वाहन गाड़ी एक ट्रक आपस में भिड़ंत हो गई यह मामला बताते चलें कि खगेसियामऊ चौराहे हाईवे रोड एनएच 24 का है सुबह 4:00 से 5:00 बजे के करीब यह हादसा हुआ है जिसमें से एक दूध वाहन गाड़ी शहजानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी और दूसरी गाड़ी लखनऊ से शाहजहांपुर की तरफ तरफ जा रही थी जिसमें से एक दो लोगों को चोटे आ गई है और गाड़ियां अभी रोड पर उसी तरीके से खड़ी हुई है यह मामला खगेसियामऊ चौराहे का है