भन्नौर रेलवे हाल्ट स्टेशन NR पर रेल यात्रियों ने जमकर निकाली भड़ास- रेलवे के खिलाफ जताया आक्रोश-मांगे नहीं मानी गई तो 15 नवंबर को ,बड़ा रेल रोको आंदोलन की घोषणा

*भन्नौर रेलवे हाल्ट स्टेशन NR पर रेल यात्रियों ने जमकर निकाली भड़ास- रेलवे के खिलाफ जताया आक्रोश-मांगे नहीं मानी गई तो 15 नवंबर को ,बड़ा रेल रोको आंदोलन की घोषणा*-

 

भन्नौर रेलवे हाल्ट स्टेशन NR पर रेलयात्री प्लेटफार्म नहीं बनने को लेकर रेल पटरी पर खड़े होकर आक्रोश जताया कहा कि जरौना रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म बन गया लेकिन अभी पूर्व का बीआईपी हाल्ट स्टेशन भन्नौर का प्लेटफार्म जर्जर,सड़कर टूट गया है जहां चिड़िया की भी खड़े होने की जगह नहीं है का रेल विभाग प्लेटफार्म नहीं बना रहा है तत्काल भन्नौर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म बनाया जाए ।वही मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेवी एक्सप्रेस 22433/22434 का ठहराव जोरदार मांग हो रही है मड़ियाहूं एक ऐसी रेलवे स्टेशन है जहां एक बोगी रेलयात्री अप/डाउन प्रति ठहराव दिल्ली जाने/आने को तैयार है जौनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जौनपुर से सुबह 5:20 बजे चलाने की मांग की जिससे रेल यात्री 9:30 बजे तक प्रयागराज संगम पहुंच सके और अपना दैनिक कार्य कर सकें। चौथी मांग प्रयागराज संगम से शाम 17:40 बजे प्रयागराज संगम -जौनपुर पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए क्योंकि ग्रामीण हाल्ट स्टेशनों पर उतरने से रेलयात्री 2:00 बजे रात तक अपने घरों में पहुंच पाते हैं आंदोलनकारियों ने चेतावनी दिया है यह 10 नवंबर तक मांगे नहीं मानी जाती है तो 15 नवंबर को मड़ियाहूं,जरौना, कटवार, बरसठी भन्नौर,बारीगांव नेवादा सलखापुर में बड़ा रेल रोको आंदोलन की घोषणा की जा रही है जो सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: