
सड़क दुर्घटना में मौके पर हुई युवक की मौत
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / महोली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेरी में एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है । कोतवाली महोली के ग्राम छहेलिया के मजरा प्यारेपुर निवासी आविष्कार पुत्र खेमकरन वर्मा उम्र लग भग 18 वर्ष स्कूल से बच्चो को लाने के लिए नेरी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे । सिंघल ब्रिक फील्ड नेरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे कुचल दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी है । मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट से युवक की पहचान की गई कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भराकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।