
सामाजिक कार्यकर्ता को किया सम्मानित
लीलापुर, प्रतापगढ़ । बहुंचरा निवासी आरपीसिह बद्री प्रसाद सिह शहर में रहते हैं सबसे छोटे भाई गांव में रहकर अपना निजी कार्य करते हुए सामाजिक ख्याति प्राप्त कर समाज में समाज सेवी के रूप में हमेशा कार्यकरते रहते हैं बडे भाई आरपी सिह से मिलने के लिए लाेग आतुर रहते हैं दीपावली के बाद अचानक घर आ जाने से घर की राैनक और बढ जाने से लाेगाें के मिलने का तांता लग गया जिनसे मिलने के लिए एलआई सी के जिले के टापवन श्रेणी के शिछक डा संजीत शुक्ला ने सप्रेम भेंट कर मुलाकात करते हुए उनकी मेहनत लगन से किये हुए कार्य में सफल हाेने का भी मंत्र लिया इस माैके पर गांव के छाेटकऊ सिह अभिमन्यु सिह साेनू सिह दयाशंकर तिवारी आदि रहे ।