
ग्रा.प.ए. उत्तर प्रदेश द्वारा पत्रकार मान्यता समिति के गठन में प्रतिनिधि रखने हेतु की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसो.उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार और महासचिव देवी प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर जिला मुख्यालय आगरा पर ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ए सी एम संजीव कुमार साक्य को दिया गया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि मान्यता समित के गठन में प्रदेश ग्रा प ए अपने दो प्रतिनिधि रखे जाने की मांग करती है।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी , प्रदेश संगठन मंत्री नरेश सक्सेना ,जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पराशर,ओमप्रकाश सविता जिला उपाध्यक्ष, मोहन लाल जैन संरक्षक,रामहेत शर्मा महासचिव, नीरज परिहार महासचिव,तहसील अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, प्रमेंद्र फौजदार , इंद्रेश तोमर तहसील अध्यक्ष,सुमित गर्ग तहसील महासचिव,राजपाल भरद्वाज, इस्माइल खाँ, अब्दुल सत्तार, संतोष शर्मा,दीनदयाल मंगल,सचिन गोयल,मंगल सिंह परमार के अलावा भी दो दर्जन पत्रकार मोजूद थे।