
लकड़ी काटने के एवज में ठेकेदार से प्रधान ने मांगे दस हजार
कोथावां/हरदोई_विकासखंड की ग्राम पंचायत काकूपुर के मजरा जियन खेड़ा में नीरज मेमोरियल विद्यालय की जमीन पर खड़े यूकेलिप्टस पेड़ों को काटने संबंधी प्रार्थना पत्र विद्यालय के प्रबंधक रामशंकर अवस्थी ने उप जिलाधिकारी संडीला को दिया प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि मैंने अपने दिवंगत पुत्र नीरज की स्मृति में बीते चकबंदी के समय अपनी कृषि भूमि का हिस्सा गाटा संख्या 164/0.757 मान्यता प्राप्त नीरज मेमोरियल विद्यालय को खेल के मैदान हेतु दिया था।उक्त भूमि विद्यालय संस्था हत्याहरण समाज कल्याण सिमित उत्तर प्रदेश द्वारा पंजीकृत संस्था है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान राम प्रताप मौर्य चुनावी रंजिश मानता है जिससे समय-समय पर मेरे विरुद्ध कार्य करता है नीरज मेमोरियल विद्यालय खेल मैदान के चारों ओर खड़े यूकेलिप्टस पेड़ जिन्हें मेरे पिता ने लगवाया था उन्हें मैं कटवा रहा था तत्पश्चात लकड़ी ठेकेदार से ग्राम प्रधान ने दस हजार रुपए मांगने के बाद ही लकड़ी काटने को कहा।मामले पर गंभीरता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी संडीला ने तत्काल जांच के आदेश दिए।जांच करने के पश्चात क्षेत्रीय लेखपाल नेमिष पांडे वा कानूनगो ने बताया कि उक्त जमीन विद्यालय के नाम दर्ज है जो दान में दी जा चुकी है जिसके कागजात अभी उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।वही रामशंकर अवस्थी के अनुसार प्रधान द्वारा शिकायत कर पेड़ों को रोकने एवं लकड़ी ठेकेदार से पैसे की मांग करना कहीं ना कहीं मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है मैं भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते मुझे आघात हुआ है मेरी दसों कुंतल कटी लकड़ी पूरी तरह सूख कर बेकार हो गई है।मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि उचित जांच की जाए और जिन्होंने मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है उन पर कठोर कार्यवाही की जाए।वहीं मामले संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत प्रधान से लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया।