किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई सुनील सिंह का पीसीएस-2021 में हुआ चयन

*किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई सुनील सिंह का पीसीएस-2021 में हुआ चयन*

 

बांदा/कल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा घोषित यूपीपीसीएस-2021′ के अंतिम परिणाम में बबेरू विधानसभा के बिसंडा ब्लॉक के ग्राम कैरी के किसान श्री सोहनलाल पटेल के सुपुत्र सुनील कुमार पटेल का चयन उत्तर प्रदेश सामान्य शिक्षा संवर्ग,माध्यमिक के अंतर्गत “प्रिंसिपल, राजकीय इंटर कॉलेज” के पद पर चयन हुआ है। जिससे पूरे कैरी गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, श्री सुनील कुमार पटेल कठिन परिस्थितियो के होने के बावजूद सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे,

वर्तमान में वे केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली में प्रवक्ता इतिहास के पद पर कार्यरत हैं।

सुनील की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बिसंडा से हुई है। ईसीसी, प्रयागराज से स्नातक के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएड एवं एम फिल किया।इतिहास विषय में यूजीसी से जेआरएफ प्राप्त हैं।

उन्होंने अपनी सफलता में मां सरस्वती की अनुकंपा, अपने माता – पिता और बड़े भाई जगरूप सिंह के मार्गदर्शन,परिवार के बड़ों के आशीर्वाद,पत्नी पूजा सिंह एवं छोटे भाईयों के सहयोग,सगे संबंधियों,मित्रों और केंद्रीय विद्यालय के अपने छात्रों एवं शिक्षक साथियों के प्रोत्साहन एवं बेटियों के भाग्य को अहम योगदान बताया है।

उनकी सफलता पर गांव व क्षेत्र वालों ने खुशियां जाहिर की हैं।

उन्होंने क्षेत्र के सभी शिक्षार्थियों को सफलता का एकमात्र मंत्र मेहनत बताया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: