
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र बिसवां में आज 241 खाद्यान्न पैकेट किए गए वितरित
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र बिसवां में आज 241 खाद्यान्न पैकेट बाढ़ से प्रभावित लोगों में वितरित किये गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तहसील बिसवां में उपचारित रोगी कुल 37, क्लोरीन गोली 110, ओ0आर0एस0 पैकेट 25, कूप विसंक्रमण 01 तथा 01 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किये गये। लहरपुर में उपचारित रोगी 44, क्लोरीन गोली 105, ओ0आर0एस0 पैकेट 10, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्राम में कीटनाशक छिड़काव किया गया। महमूदाबाद में उपचारित रोगी 47, क्लोरीन गोली 120, ओ0आर0एस0 पैकेट 10, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किया गया। तहसील बिसवां में 03 पशुओं का शिविर लगाये गये, जिसमें 30 पशुओं का उपचार तथा 1300 पशुओं का टीकाकरण किया गया। तहसील लहरपुर में 01 पशुओं का शिविर लगाया गया, जिसमें 130 पशुओं का उपचार किया गया। तहसील महमूदाबाद में 05 पशुओं के शिविर लगाये गये, जिसमें 672 पशुओं का उपचार किया गया तथा 300 पशुओं का टीकाकरण किया गया।