
आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
संवादाता
मिश्रिख/ सीतापुर दीपावली व भैयादूज त्यौहारों पर क्षेत्र में शांति ब्यवस्था व अमन चैन कायम रखने हेतु आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह व्दारा कोतवाली पुलिस बल के साथ कस्बा मिश्रित में फ्लैग मार्च निकाला गया । यह फ्लैग मार्च तहसील चौराहा , मछरेहटा तिराहा , मुख्य बाजार , परसौली चौराहा , नहर चौराहा होते हुए कोतवाली में समाप्त किया गया । इस मौके पर सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने सभी से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की । तथा त्यौहारों पर जुंवा आदि न खेलने की सख्त हिदायत दी । उन्होने कहा कि किसी भी ब्यक्ति को कोई संदिग्ध ब्यक्ति व बस्तु दिखाई दे तो वह तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित करे । पुलिस आम जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर है ।