
अनवरत फाउंडेशन ने आयोजित किया बालिका जागरूकता कार्यक्रम
श्रवण कुमार मिश्रा
सीतापुर / तहसील के पहला आश्रम रामगढ़ में स्थित श्री गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में अनवरत फाउंडेशन यूपीसीईजी के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके अधिकार , कर्तव्य , सम्मान , भ्रूण हत्या , बलात्कार सामांजिक शोषण , लिंग भेद आदि के मुद्दों पर जानकारी दी गई । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ब्लाक गोंदलामाऊ के सहायक खंडविकास अधिकारी प्रगति प्रियंका , चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा , कां. पूजा गौतम , कां. मनीषा शर्मा उपस्थित रही । बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में महिला शोषण के विषय में जानकारी दी गई । एस आई रजनीश कुमार वर्मा ने बालिकाओं को उनके अधिकार और सुरक्षा के विषय में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन गोपाल मिश्रा व विद्यालय प्रधानाध्यापक विश्व पाल सिंह द्वारा किया गया । अनवरत फाऊंडेशन के धीरू शुक्ला ने सभी उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी गई ।