
*कटवार हाल्ट स्टेशन पर जज सिंह अन्ना और रेल यात्रियों का जमकर प्रदर्शन 04246,04245जौनपुर- प्रयागराज -जौनपुर की समय सारणी में बदलाव की मांग*
बरसठी/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
आज 20 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से लेकर 8: 20 बजे तक कटवार बाजार हाल्ट रेलवे स्टेशन के समस्त रेल यात्री रेल लाइन पर खड़े होकर के रेल मंत्री जी एम डीआरएम और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे और जौनपुर प्रयागराज संगम जाने वाली04246 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जो सुबह 7:00 बजे जौनपुर छूटती है के समय सारणी में परिवर्तन करके जौनपुर से सुबह 5:20 बजे चलाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया आंदोलनकारियों की मांग है कि यदि जौनपुर से सुबह 5:20 पर जौनपुर प्रयागराज स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जाती है तो हम 15 नवंबर को मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल रोको आंदोलन करेंगे ।बहुत से रेल यात्री जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन देने गए थे लेकिन जिलाधिकारी जौनपुर आज ऑफिस में नहीं बैठे इसलिए ज्ञापन नहीं दिया दूसरी दिन ज्ञापन देंगे आंदोलनकारियों की दूसरी मांग है कि शाम को प्रयागराज से जौनपुर के लिए 04245जो पैसेंजर ट्रेन 18.45 बजे छूटती है उसको प्रयागराज संगम से शाम 17:45 बजे चलाई जाए जिससे कि रास्ते में पढ़ने वाली तीन सुपरफास्ट ट्रेनों को क्राश कराना जैसी बाधाएं को पार करते हुए यह ट्रेन जौनपुर 10:30 बजे तक पहुंच जाए । आंदोलनकारियों की तीसरी मांग है कि मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सोहेल देव एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए आंदोलनकारियों की बातें रेल मंत्री ,जी एम, डीआरएम उत्तर रेलवे सहित समस्त आला अधिकारी नहीं मानते हैं तो रेल आंदोलनकारी प्रतिदिन इस तरह का धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और रेल को बाधित करते रहेंगे।