कार के पहिए का हब टूटने से हुई दुर्घटना बाल बाल बचे कार सवार
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / महोली निवासी पियूष शर्मा अपनी कार यू पी 23 वाई 4133 पर सवार हो अपनी पत्नी व बच्चे के साथ थानगांव निवासी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे । सुबह लग भग 6:30 बजे जब उनकी कार सदरपुर थाना क्षेत्र के फरदापुर गांव के निकट पहुंची तभी अचानक कार में पिछले बायें पहिया का हब टूट गया । जिससे कार अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर सड़क किनारे लगे सीमेंट के बिजली खम्भा को तोड़ते हुए काफी दूर खेत में लगे लोहे के तारों में जाकर उलझ गयी। गनीमत रही कि सड़क से 50 मीटर दूर जाकर गिरी कार नहीं पलटी वरना बड़ा हादसा हो सकता था । चालक सहित उनकी पत्नी व बच्चे बाल बाल बच गए । पत्नी को मामूली चोट आयी है । मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पियूष शर्मा के मोबाइल से रिश्तेदारों को सूचना दी । सूचना पाकर रिश्तेदार मौके पर पहुंच गये थे ।