
*मिशन निदेशक का पत्र न आने से दीवाली पर नही मिलेगी सैलरी*
हरदोई। दीवाली के त्यौहार में मात्र 3 दिन बचे है लेकिन अभी तक एन एच एम के मिशन निदेशक का पत्र नही आया है जिस कारण मानदेय न मिलने के आसार दिखाई दे रहे है।
हमेशा से दीवाली के त्यौहार में समय से मानदेय दिया जाता रहा है कभी कभार तो 15 दिन एडवांस तक मानदेय दिया गया है। इस बार दीवाली के सम्बंध में अभी तक कोई पत्र जारी नही हुआ है। जिले के सभी आला अफसर मिशन निदेशक के पत्र का इंतजार कर रहे है। अफसरों का कहना है कि जब तक चिट्ठी नही आएगी तब तक हम लोग वेतन नहीं आहरित कर सकते हैं। एन एच एम के जिलाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि दीवाली में समय से मानदेय न मिलने से संविदा कर्मचारियों में काफी नाराजगी है क्योंकि संविदा कर्मचारी वह कर्मचारी है जिसका वेतन के सिवाय कोई अन्य भत्ता नहीं मिलता है यह सब अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारी हैं संविदा कर्मचारियों की आस अपनी अधिकारियों से लगी है और सीएमओ का कहना है कि प्रदेश स्तर से अब तक एमडी का लेटर ना आने के कारण हम लोग सैलरी नहीं दे पाएंगे। मानदेय न मिलने से दीवाली फ़ीकी हो जाएगी।