
भारत: कोरोना काल के बाद पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है, लेकिन भारत इस बुरे दौर में भी दुनिया की सबसे तेजी से ग्रो करने वाली सबसे बड़ी इकॉनमी है. भारत यूके को पीछे छोड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. पिछले एक साल में भारत के शेयर मार्केट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रुपये की कमजोरी ने चिताएं बढ़ाई हुई है. भले ही रुपये पिछले एक साल में करीब 10% तक कमजोर हुआ है मगर देश में अमीरों की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हुई है. भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्ति की संपत्ति में 25 बिलियन डॉलर की बढ़त दर्ज की गई है और यह 800 बिलियन डॉलर को क्रॉस कर चुका है.