
*पीसीएस परीक्षा परिणाम में जौनपुर की रश्मी यादव ने बजाया डंका*
जौनपुर/ अरुण कुमार दूबे
बुधवार की शाम आये पीसीएस परीक्षा परिणाम में जिले के कई होनहार ने परचम लहराया है, जिसमें बदलापुर तहसील क्षेत्र से ग्राम सभा सीड से हरिश्चंद्र यादव पुत्री रश्मी यादव पीसीएस परीक्षा में स्थान हासिल कर के अपने माता पिता के साथ पूरा क्षेत्र के नाम को रोशन किया है।
यह खबर मिलते ही रश्मी के परिवार समेत पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। और क्षेत्रीय जन में उत्साह और शुभकामनाएं और बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।