
मिश्रित सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करखिला निवासी ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर लगाया ये आरोप
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करखिला निवासी शुभम दीक्षित पुत्र अवनीश दीक्षित ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमटामाऊ में आज बिना परमिट के हरे भरे नीम के वृक्ष काटे जा रहे थे । सूचना पर वह समांचार कवरेज हेतु मौके पर गया । परन्तु वहां पर मौजूद ग्राम जरिगवां निवासी ठेकेदार नंदकिशोर ने अपशब्द कहते हुए हरिजन ऐक्ट का झूठा मुकदमा लिखा देने की धमकी दी । पीड़ित ने कल्ली चौकी इंचार्ज से अवैध पेड़ कटान की जानकारी ली । तो उन्होने कहा मुझे कटान की कोई जानकारी नही है । इस बात से बौखलाए ठेकेदार ने पीड़ित को फोन करके अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी । पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । जिस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 504 , 506 4 / 10 के तहत मुकदमा दर्ज करके आवस्यक कार्यवाही शुरू कर दी है ।