
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया बाढ़ क्षेत्रों में कुल 1414 खाद्यान्न पैकेट किए वितरण
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में कुल कुल 1414 खाद्यान्न पैकेटों का वितरण किया गया, जिसमें आज बिसवां में 305, लहरपुर में 100 एवं महमूदाबाद में 1009 खाद्यान्न पैकेट बाढ़ से प्रभावित लोगों में वितरित किये गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तहसील बिसवां में उपचारित रोगी कुल 39, क्लोरीन गोली 100, ओ0आर0एस0 पैकेट 05, कूप विसंक्रमण 01 तथा 01 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किये गये। लहरपुर में उपचारित रोगी 41, क्लोरीन गोली 130, ओ0आर0एस0 पैकेट 10, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्राम में कीटनाशक छिड़काव किया गया। महमूदाबाद में उपचारित रोगी 38, क्लोरीन गोली 120, ओ0आर0एस0 पैकेट 05, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किया गया। तहसील बिसवां में 01 पशुओं का शिविर लगाये गये, जिसमें 45 पशुओं का उपचार किया गया। तहसील लहरपुर में 01 पशुओं का शिविर लगाया गया, जिसमें 111 पशुओं का उपचार किया गया। तहसील महमूदाबाद में 01 पशुओं के शिविर लगाये गये, जिसमें 592 पशुओं का उपचार किया गया।