
सीतापुर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुईं संपन्न
सीतापुर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, वन विभाग, खनन, मण्डी समितियों, विद्युत विभाग द्वारा की गयी वसूली की एक-एक करके समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि लक्ष्य को सभी विभाग समय से पूर्ण करें। साथ ही वाणिज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाये। उन्होंने धान की खरीद की जानकारी ली तथा संबंधित को निर्देश दिये कि मानक के अनुरूप धान की खरीद की जाये। उन्होंने कहा कि धान की कितनी खरीद हुयी, कितना धान आढ़तियों को दिया गया तथा कितना सेंटर पर है के प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन माला बाजपेयी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।