
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा ब्रांच द्वारा ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस माह मनाया
आगरा। इस श्रृंखला का पहला महिला जागरूकता अभियान बुधवार को आगरा हार्ट सेंटर एवम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब 150 महिलाओं की स्तन संबंधित परेशानियों की जांच की गई और उचित सलाह एवम परामर्श प्रदान किया गया।
डॉ सी आर रावत ने बढ़ते हुए स्तन कैंसर के केसों की दर जो महिलाओं में सबसे आम कैंसर है के बारे में बताया।
डॉ सुषमा गुप्ता ने बताया कि स्तन की जांच किस प्रकार से करी जाती है एवम मैमोग्राफी तकनीक के बारे में साझा करवाया।
डॉ वरुण ने स्तन कैंसर के ऑपरेशन एवम रिकवरी और पूर्णत कैंसर रोग को हराने के बारे में जानकारी दी।
डॉ अनुश्री ने नॉन कैंसर वाली बिमारी जैसे गठान,गांठ जिसे फाइब्रोडेनोमा कहा जाता है ,दूध की गांठ के बारे में जानकारी दी।
डॉ पंकज नगायच (सचिव, आईएमए) ने बताया कि यह महिला जागरूकता अभियान महिलाओं को कैंसर से बचाव,अर्ली डिटेक्शन और उपचार के बारे में लगाया गया है। ऐसे कार्यक्रम अक्टूबर माह में करीब 9 जगह अलग अलग आगरा के हॉस्पिटल में लगाए जायेंगे। जिसमें मुफ्त परामर्श,उपचार,, एवम कुछ मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन भी किए जायेंगे।
इस आयोजन में डॉ सी आर रावत, डॉ सुषमा गुप्ता (प्रेसिडेंट,फोगसी आगरा), डॉ अनुपम गुप्ता , डॉ पूनम यादव , डॉ वरुण अग्रवाल(कैंसर सर्जन), डॉ करन रावत, डॉ अनुश्री रावत , डॉ रिधिमा, डॉ रजत आदि मौजूद रहे।