सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में किया गया किसान दिवस का आयोजन 

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में किया गया किसान दिवस का आयोजन

 

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी द्वारा गत किसान दिवस की बैठक में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारण कर अनुपालन आख्या एक सप्ताह में उप कृषि निदेशक सीतापुर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 32000 कृषकों ने फसल बीमा कराया था। उनकी क्राप कटिंग कराई जा रही है, जिसमें गत वर्ष की अपेक्षा 20 प्रतिशत उपज में कमी आ रही है। जिसका मुआवजा बीमा कम्पनियों द्वारा दिया जायेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा० दयाशंकर श्रीवास्तव द्वारा कृषकों को जानकारी दी गयी कि रबी की फसलों की बुवाई विलम्ब से हो रही है, अतः सरसों की प्रजाति पीतांबरी व पीली सरसों व काली सरसों में गिरिराज की बुवाई, बीज शोधन, भूमि शोधन करने के उपरान्त करें। प्रगतिशील कृषक आर0पी0 सिंह चौहान ने बताया गोबरहिया नदी पर पुलिया टूटी है, लेकिन पी0डब्लू0डी० विभाग द्वारा नहीं बनवाई जा रही है, जब तक निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, तब तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाये।

किसान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें विद्युत विभाग से प्राप्त हुयीं अधि0अभि० विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय सुधीर भारती द्वारा विद्युत से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराये जाने के लिये आश्वस्त किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिवशंकर, भूमि संरक्षण अधिकारी महोली आर0के0 यादव, जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियां एन०सी० शुक्ला, के साथ ही किसान दिवस से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं किसान भाई तथा विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें