
रेलवे महा प्रबंधक को सरैया क्षेत्र वासियों ने सौंपा तीन सूत्रीय मांग पत्र
सुधीर मिश्रा
पहला/ सीतापुर बिसवा तथा सरैया राजा साहब रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए रेलवे महा प्रबंधक को सरैया क्षेत्र वासियों ने उपरिगामी पुल रक्सौल के ठहराव तथा पसेंजर ट्रेनों को पुनः नियमित समय पर चलवाने हेतु तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 1बजे रेलवे महा प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के आने की भनक जैसे ही सरैया राजा साहब क्षेत्र वासियों को हुई तुरंत ही कांग्रेसी नेता राहुल रस्तोगी की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर सरैया स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 45सी पर उपरिगामी पुल ,सत्याग्रह ट्रेन संख्या 15273व 74के सरैया में ठहराव तथा पैसेंजर ट्रेन के पुनः नियमितीकरण को लेकर एक मांग पत्र लेकर सरैया सटेशन पर पहुंच गए मगर रेलवे पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षा का कारण बताते हुए उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया लेकिन रेलवे प्रबंधक की गाड़ी जैसे ही स्टेशन से कुछ दूर जाकर रुकी देख जनता फिर दौड़ पड़ी और उन्हे तीन सूत्रीय मांग पत्र सौप दिया ।मांग पत्र में यह भी कहा गया है की रेलवे फाटक के उत्तर ही पूरा कस्बा पुलिस चौकी ,ब्लॉक मुख्यालय ,बैंक,ए टी एम, पॉवर हाउस,अस्पताल ,स्कूल तथा गन्ना क्रय केंद्र हे जबकि रेलवे लाइन के सीतापुर बुढवल दोहरीकरण होने के कारण ज्यादातर समय फाटक संख्या 45सी बंद रहता है। तथा अंडर पासों में हल्की बरसात में पानी भर जाता है जिससे करीब 150से अधिक गावों की आबादी स्कूली बच्चों अस्पताल के गंभीर मरीजों तथा प्रसुताओ को इसके बंद होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे इस गेट संख्या 45सी पर उपरिगामी पुल आदि की सतत आवश्यकता हे । हालांकि रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्टेशन से लेकर अंडर पास सब चाक चौबंद क दिए गए थेरज्ञापन देने वालों में राहुल रस्तोगी,जितेंद्र वर्मा,जितेंद्र यादव,अवधेश शुक्ल, गुड्डू चौरसिया,सहवान,मनोज कुमार संदीप कुमारराजेश कुमार सतेंद्र कुमार,अनिल कुमार अंकित यादव,अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे