
सकरन ब्लाक क्षेत्र में बाढ़ से किसानों की फसलें नष्ट , रोजी रोटी का संकट उत्पन्न
श्रवण कुमार मिश्रा
सीतापुर / विकासखंड सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बाढ़ के कहर से किसानों की तैयार फसलें नष्ट हो गई है । ग्राम वासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया । ग्राम किरतापुर, टेड़वा डीह, देवतापुर, उल्ल्हा, रसूलपुर, रेवान, कलिमापुर, सेमरा कला, रुद्रपुर , बोहरा, भवानीपुर, लहसड़ा, शाहपुर, गोड़ियन पुरवा, कुमाहारनपुरवा, सांडा, कम्हरिया कटेसर, बेलवा बस इया, रैदोरा कुचलइया, ताजपुर सलौली, लखनियापुर, डीहपुरवा, कल्ली, कोलुहा, चिलिहा, अबई, मनिकौरा, मडोर, दुधगर, आदि सहित लग भग सैकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में चल रहे है । इस बाढ़ से किसानों की पकी फसलें नष्ट हो गई है । लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । इन गांवों के लोग मजदूरी से परिवारों का भरण पोषण कर रहे है । इन बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने की बात तो बहुत दूर है । अभी तक कोई अधिकारी झांकने तक नही पहुंचा है ।