बच्चों के साथ भावनात्मक लगाव से प्राप्त होगा निपुण लक्ष्य: डायट प्राचार्य

बच्चों के साथ भावनात्मक लगाव से प्राप्त होगा निपुण लक्ष्य: डायट प्राचार्य

 

आगरा। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित प्रशिक्षण के अंतिम बैच के समापन के अवसर पर शुक्रवार को बीआरसी केंद्र तेहरा पर डायट प्राचार्य आगरा इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी और खंड शिक्षा अधिकारी सैयां अमरेश कुमार सिंह ने उपरोक्त उद्गार व्यक्त किए। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे बुनियादी भाषा एवं गणित प्रशिक्षण के अंतिम बैच का समापन शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022 को बीआरसी सैयां में हुआ।

प्राथमिक स्तरीय कक्षा एक से तीन के बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित को सशक्त करने के लिए यह प्रशिक्षण 15 सितंबर 2022 से आयोजित था। जिसमें विकासखंड सैयां की बीआरसी तेहरा(सैयां) में दो ट्रेनिंग हाल में 50- 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा था, प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को मिलाकर लगभग 485 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में संदर्भदाता की भूमिका का कुशल निर्वहन करने वाले एआरपी अजय कुमार, हेमंत कुमार, दिवेश कुमार, मीना ,के आर पी कृष्ण पाल सिंह फौजदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर राजेन्द्र त्यागी, हरेंद्र वर्मा,पवन गर्ग,चन्द्रवीर शर्मा, देवेश पेगोरिया,महेश चंद,चंद्रशेखर आदि सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण सत्र का समापन धर्मेंद्र कंसाना जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उद्धबोधन से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: