
सीतापुर। विधायक ज्ञान तिवारी ने बुधवार को रामपुर मथुरा क्षेत्र के बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पीड़ितों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करने, पीड़ित परिवारों को भोजन व राहत सामग्री मवेशियों को भूसा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। राहत टीमो को प्रभावी रूप से सक्रिय करते हुए बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पांच-पांच ग्राम पंचायतों को एक-एक सेक्टर में बांटते हुए अधिकारी तैनात किए गए हैं।
ज्ञान तिवारी ने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति विकराल है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी कैंप करें। ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इन क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। राहत कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद भी लें। कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। पहले सूखे और अब बाढ़ से जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराकर किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारी कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय करते हुए आम जनमानस की समस्या व शिकायतों का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित कराएं। कंट्रोल रूम से प्रतिदिन ग्राम प्रधान, लेखपाल, सचिव व आम जनमानस को फोन करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों का फीड बैक लिया जाए। इस दौरान उपजिलाधिकारी अभिनव, तहसीलदार मनीष कुमार, एडीओ पंचायत चंद किशोर वर्मा नायब तहसीलदार सहित पार्टी के लोग व राहत टीम, प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे