राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को ज्ञापन दिया

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को ज्ञापन दिया

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को ज्ञापन दिया

 

 

आगरा। गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को महानिदेशक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम मिड डे मील के कन्वर्जन कास्ट में वृद्धि की आवश्यकता के सम्बन्ध में दिया गया। मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट में दिनांक 01/04/2020 को वृद्धि करते हुए प्राथमिक विद्यालयों में प्रति छात्र रु० 4.97 एवं उच्च प्राथमिक में प्रति छात्र रु०7.45 निर्धारित की गयी थी। तदोपरांत दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत होने पर भी उपरोक्त दर में कोई भी बढोत्तरी नहीं की गयी है। जबकि महगाई अत्यधिक बढने के कारण खाध्य वस्तुओं के दाम बढ गए हैं। उदहारण के लिए –
वस्तुओ के दाम अप्रेल 2020 से आज दो से तीन गुने हो चुके है। जैसे दाल में 50- 60 रु , सोयाबीन की बड़ी में 70- 80 रु० , सरसों का तेल में 90 – 100 रु० ,रिफ़ाइन्ड तेल में 100- 120 रु० . देशी घी में 300- 350 रु० की, दूध में 15 रु० की, आलू में किलो 13- 18 रु० की,टमाटर में 20- 25 रु० की, भिन्डी में 20-22 रु० की, हरी मिर्च में 60- 75 रु० की , गोभी में 40- 45 रु० की. तोरई में 30- 35 रु० की , लोकी में 25 रु० की , कद्दू में 22- 25 रु० की , प्याज में 30 रु० की , लहसुन में 80- 90 रु की, पिसी मिर्च में 20 – 25 रु० प्रति 100 ग्राम की, नमक में 15 रु० प्रति किलो की, जीरा में 15- 20 रु० प्रति 100 ग्राम की ,धनिया में 50- 55 रु० प्रति 100 ग्राम की , गेस सिलेंडर में 400 रु० प्रति सिलेंडर की , फलो में आम में 120 रु प्रति किलो की, केला में 30- 35 रु० प्रति दर्जन की, सेब में 50 रु० प्रति किलो, अनार में 100 रु० प्रति किलो की वृद्धि हुई है। उपरोक्तानुसार स्पष्ट है कि समस्त सामिग्री में दो से तीन गुने की बढोत्तरी हो चुकी है। लेकिन कन्वर्जन कास्ट में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है जिससे शिक्षको को मध्यान्ह भोजन बनवाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे फर्जी आंकड़े प्रेषित किये जाने की संभावना बनी रहती है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि कन्वर्जन कास्ट में अविलम्ब सम्यक वृद्धि की जाये। जिससे गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन एवं फल वितरण संभव हो सके।
ज्ञापन देने वालों में ड़ा मनोज परिहार,ज़िला महामंत्री. योगेन्द्र गालब,अभय सिंह,ड़ा रानी परिहार,विमलेश भदोरिया, हरेश चौहान,अनिल अग्रवाल,नूपुर दीक्षित,प्रीति सिंह,ज्ञान सिंह , महविश,उमेश यादव,रामवीर सिंह,मुकेश वर्मा, ऋचा जैन, स्वराज अली,दीपक,संदीप,गुड्डु,प्रमोद,जोगेंद्र,रोहित,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

आगरा। गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को महानिदेशक को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम मिड डे मील के कन्वर्जन कास्ट में वृद्धि की आवश्यकता के सम्बन्ध में दिया गया। मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट में दिनांक 01/04/2020 को वृद्धि करते हुए प्राथमिक विद्यालयों में प्रति छात्र रु० 4.97 एवं उच्च प्राथमिक में प्रति छात्र रु०7.45 निर्धारित की गयी थी। तदोपरांत दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत होने पर भी उपरोक्त दर में कोई भी बढोत्तरी नहीं की गयी है। जबकि महगाई अत्यधिक बढने के कारण खाध्य वस्तुओं के दाम बढ गए हैं। उदहारण के लिए –

वस्तुओ के दाम अप्रेल 2020 से आज दो से तीन गुने हो चुके है। जैसे दाल में 50- 60 रु , सोयाबीन की बड़ी में 70- 80 रु० , सरसों का तेल में 90 – 100 रु० ,रिफ़ाइन्ड तेल में 100- 120 रु० . देशी घी में 300- 350 रु० की, दूध में 15 रु० की, आलू में किलो 13- 18 रु० की,टमाटर में 20- 25 रु० की, भिन्डी में 20-22 रु० की, हरी मिर्च में 60- 75 रु० की , गोभी में 40- 45 रु० की. तोरई में 30- 35 रु० की , लोकी में 25 रु० की , कद्दू में 22- 25 रु० की , प्याज में 30 रु० की , लहसुन में 80- 90 रु की, पिसी मिर्च में 20 – 25 रु० प्रति 100 ग्राम की, नमक में 15 रु० प्रति किलो की, जीरा में 15- 20 रु० प्रति 100 ग्राम की ,धनिया में 50- 55 रु० प्रति 100 ग्राम की , गेस सिलेंडर में 400 रु० प्रति सिलेंडर की , फलो में आम में 120 रु प्रति किलो की, केला में 30- 35 रु० प्रति दर्जन की, सेब में 50 रु० प्रति किलो, अनार में 100 रु० प्रति किलो की वृद्धि हुई है। उपरोक्तानुसार स्पष्ट है कि समस्त सामिग्री में दो से तीन गुने की बढोत्तरी हो चुकी है। लेकिन कन्वर्जन कास्ट में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है जिससे शिक्षको को मध्यान्ह भोजन बनवाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे फर्जी आंकड़े प्रेषित किये जाने की संभावना बनी रहती है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि कन्वर्जन कास्ट में अविलम्ब सम्यक वृद्धि की जाये। जिससे गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन एवं फल वितरण संभव हो सके।

ज्ञापन देने वालों में ड़ा मनोज परिहार,ज़िला महामंत्री. योगेन्द्र गालब,अभय सिंह,ड़ा रानी परिहार,विमलेश भदोरिया, हरेश चौहान,अनिल अग्रवाल,नूपुर दीक्षित,प्रीति सिंह,ज्ञान सिंह , महविश,उमेश यादव,रामवीर सिंह,मुकेश वर्मा, ऋचा जैन, स्वराज अली,दीपक,संदीप,गुड्डु,प्रमोद,जोगेंद्र,रोहित,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: