
इलाज के दौरान महिला की मौत परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
आगरा/ आगरा ग्वालियर रोड़ स्थित कस्बा ककुआ पर एक निजी हॉस्पिटल में महिला की मौत हो गई।
जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही,डॉक्टरों पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय फतेहाबाद अंबेडकर नगर निवासी पूनम पत्नी रंजीत सिंह बुखार से पीड़ित थी,पूनम का होमोग्लोबिन,4.2 पॉइंट रह गया था।
पति रंजीत सिंह ने बताया है कि शनिवार को पीड़ित अपनी पत्नी को इलाज के लिए लाया था। खून की कमी होने की शिकायत पर भर्ती कराया था। पति रंजीत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनकी पत्नी की मौत हुई है। पति रंजीत का आरोप है कि वह अकेला था जब उसने पत्नी की मौत के बारे में डॉक्टरों से पूछा तो उसके साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। वही हॉस्पिटल के किसी स्टाफ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर हॉस्पिटल पर हंगामे की सूचना देदी। हंगामा की सूचना मिलते ही थाना मलपुरा का फोर्स मौके पर पहुंच गया और मामले को शांत कराया।लेकिन परिजनों ने कानून कारवाई करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के लिए सुपुर्द कर दिया। थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से जांच के लिए पहुंचे एसीएमओ पीयूष जैन ने बताया कि हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।