
आज गांधी जयंती के सुअवसर पर साधन सहकारी समिति- मरसंडा
हरिगांव
वि०ख०-बेहटा में भारत सरकार की icdp योजना के तहत एक नए बनने जा रहे गोदाम का भूमिपूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री श्री सुरेश राही जी रहे। इस अवसर पर बेहटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री नीरज वर्मा, हरगाँव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कमलेश वर्मा, कई जिला पंचायत सदस्य, प्रधानगण, साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव, क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रहे। ado c ने बताया कि 4 नए गोदाम मरसंडा, रमपुरवा, शेरपुर और बसंतीपुर में बनेगे। साधन सहकारी समिति रिहार, अकबरपुर, रमपुरवा, शरीफपुर कसमंडा, सहकारी संघ- लहरपुर में आगामी एक माह में क्षेत्र की जनता को खाद उपलब्ध हो जायेगी। श्री राही जी ने सहकारिता विभाग के सहायक विकास अधिकारी सिद्धार्थ आर्य की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए इस कार्य की बधाई दी। सहकारिता को जन जन तक पहुचाने का आह्वान किया।