
शत्रु संपत्तियों की सूची के साथ मांगा गया आय का व्योरा
सी, बी आई,की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के पत्र पर मचा हड़कंप नाम पत्र के किराए पर आवंटित की गई भूमि की मागी गई भू-संपत्तिया
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर बेशकीमती शत्रु संपत्तियां को नाम पत्र की धनराशि पर चाहतों को आवंटित करके मामला फिर तूल पकड़ने लगा है इस संबंध में सी, बी, आई भ्रष्टाचार निरोधक के पुलिस निरीक्षक की तरफ से एक पत्र जिला प्रशासन को मिला है और इनमें प्राप्त होने वाली आय का लेखा-जोखा तलब किया है जबकि दो तहसील से संबंधित संपत्तियों को लेकर 6रक्षक और सह अभिरक्षक शत्रु संपत्ति को लेकर किए गए पत्राचार की सत्यापित प्रति देने को कहा है सी बी आई कार्यालय से आये इस पत्र पर प्रशासन में मच गया हड़कंप जबकि नियम कानून ताख पर रख कर शत्रु संपत्ति को लीज पर आवंटित करने में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई भ्रष्टाचार निरोधक शाखा लखनऊ द्वारा की जा रही है इस प्रकरण में सीबीआई लखनऊ में शत्रु संपत्ति के दफ्तर के तीन अफसरों और अन्य के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है जिले की तहसील महमूदाबाद ग्राम धमौडा़ और सदर के ग्राम सरैया मुलही की शत्रु संपत्तियों को भी बाहरी लोगों ने लीज कर दिया गया है इस मामले की जांच सीबीआई लखनऊ के पुलिस निरीक्षक अमित कुमार ने एडीएम एवं राजस्व को पत्र भेजकर तीन विंदुओ पर आधारित सूचना मांगी इसके तहत विशेष तौर पर जिले में स्थित सभी संपत्तियों की सूची और इनमें प्राप्त आय का विवरण मांगा गया हैं महमूदाबाद तहसील के धमोडा में स्थित 15,50 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति से संबंधित खाता संख्या 157के विभिन्न 42खसरा संख्या और तहसील सदर के ग्राम सरैया मुलही की 2,8740 हेक्टेयर के खाता संख्या 4 खसरो की जमीन को लेकर अभिरक्षक सहायक शत्रु संपत्तियां द्वारा किए गए पत्राचार की सत्यापित प्रति सी, बी, आई ने तलब की है शत्रु संपत्तियां को पट्टे पर देने के लिए वार्षिक किराया का निर्धारित किस नियम के तहत किया जाता है इससे संबंधित सूचना मांगी है पत्र में मांगी गई सूचनाओं को प्राथमिकता पर जुटाने के लिए सभी एस,डी, एम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि सदर तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सी बी आई द्वारा मांगी गई सूचना जल्द ही एडी एम को सौप दी जाएगी