
पूर्व माध्यमिक विद्यालय ईदगाह कन्या में हर्षोल्लास से मना गांधी जी व शास्त्री जी जयंती समारोह
आगरा/ रविवार दो अक्टूबर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या ईदगाह वार्ड ताजगंज,आगरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला व इस अवसर पर सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ के साथ ही किसी भी प्रकार का धूम्रपान व नशीले पदार्थों से दूरी बनाए रखने की भी शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी अंत में समस्त छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में शमीना बेगम,गुड्डी एवम विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।