गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट, जाने वोटिंग परसेंट

गोरखपुर में सुबह 9 बजे तक 7.67 परसेंट लोगों ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने में आगे रहने वालों में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी आगे रहे.उन्होंने सबसे पहले सुबह 7 बजे गोरखनाथ स्थित प्राथमिक पाठशाला कन्या के बूथ नंबर 249 पर अपना वोट डाला.

कुछ जगह लेट शुरू हुआ मतदान

वोटिंग शुरू होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ईवीएम में प्रॉब्लम भी देखने को मिली. इसकी वजह से पोलिंग लेट शुरू हो सकी. वहीं कुछ स्थानों पर बीच में ईवीएम गड़बड़ हो जाने की वजह से इंजीनियर्स को बुलाना पड़ा, इससे मतदान बधित रहा.

9 बजे तक गोरखपुर में पोलिंग

320 कैम्पियरगंज – 8.25%

321 पिपराइच – 7.25%

322 गोरखपुर शहर- 7.75 %

323 गोरखपुर ग्रामीण -8.25 %

324 सहजनवां – 8%

325 खजनी – 7.33 %

326 चौरी चौरा – 8.66 %

327 बासगांव – 6.50%

328 चिल्लूपार – 7 %

जनपद गोरखपुर -7.67 %

 

पोलिंग में पिछड़ा गोरखपुर सदर, चौरीचौरा में खूब हो रही वोटिंग

गोरखपुर में वक्त बीतने के साथ ही वोटिंग का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. पहले 2 घंटे में जहां 7.67 फीसद वोट पड़े थे, वहीं अगले दो घंटों में यह आंकड़ा बढ़कर 21.89 परसेंट पहुंच चुका है. इसमें भी गोरखपुर चौरीचौरा और पिपराइच में वोटिंग की रफ्तार तेज है, वहीं गोरखपुर सदर पोलिंग परसेंटेज के मामले में सबसे पीछे चला गया है. चौरीचौरा में 25.77 और पिपराइच में 25.75 फीसद लोगों ने मतदान किया है, जबकि गोरखपुर सदर में अब तक 17.5 फीसद वोट ही डाले जा सके हैं.

11 बजे तक गोरखपुर में पोलिंग

320 कैम्पियरगंज – 23%

321 पिपराइच – 25-75%

322 गोरखपुर शहर- 17.50 %

323 गोरखपुर ग्रामीण -20.16 %

324 सहजनवां – 22.67%

325 खजनी – 21 %

326 चौरी चौरा – 25.77 %

327 बासगांव – 20.36%

328 चिल्लूपार – 20.82 %

जनपद गोरखपुर -21.89 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: