हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का सांसद ने किया उद्घाटन

*हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का सांसद ने किया उद्घाटन*

 

जौनपुर/ब्यूरो रिपोर्ट

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में वोकल फार लोकल कार्यक्रम के अन्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 एवं हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद राज्य सभा सीमा द्विवेदी और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया। प्रदर्शनी में एक जनपद एक उत्पाद ऊनी दरी व अन्य स्थानीय उत्पादों के कुल 25 स्टाल लगाये गये। स्टालों का मुख्य अतिथि द्वारा भ्रमण किया गया तथा स्थानीय उत्पादों को बढावा देने हेतु प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पराज सिंह द्वारा उद्यमियों को और अधिक उत्पाद बढाने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उपायुक्त, स्वतः रोजगार ओ0पी0 यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर0डी0 यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला सेवा योजन अधिकारी, राजीव सिंह अपर साख्यिकीय अधिकारी मो0 रजा, जय प्रकाश, सहायक प्रबंधक उद्योग उपस्थित रहे। यह ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी 25 सितम्बर 2022 तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें