जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम 

जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

कुलदीप मिश्रा

 

मिश्रिख/ सीतापुर चल रहे जल संचयन पखवाड़े के अंतर्गत आज विकासखंड मिश्रित के सभागार में आज हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन लखनऊ के तत्वाधान में जल जीवन मिशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया । पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया । आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद ने सभी लोगों को जल संचयन की जानाकारी दी । तथा कहा कि सभी लोग अपना जन्म दिन केक काट कर मनाते है । परन्तु भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी अपना जन्म दिन समूचे देश में जल संचयन का संकल्प दिलाकर मना रहे है । क्षेत्रीय सांसद ने सभी लोगों को पीने योग्य जल को संरक्षित करने की सपथ दिलाई । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने सभी से कहा कि जल संचयन को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाऐं चला रही है । गांवों में अक्सर पीने वाले जल को गलियों में बहाकर बर्बाद किया जा रहा है । इस लिए सभी लोग अपने अपने घरों के बाहर सोख्ता बनवाऐं जिससे जल भूमि के अंदर संरक्षित हो सके । आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष मिश्रित भास्कर मिश्र ने किया । ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आयोजित कार्यक्रम में समय नही दे सके । जब कार्यक्रम में खंडविकास अधिकारी उपस्थित होने पहुंचे तो पीछे से सभी ग्राम विकास अधिकारी भी कंधे से कंधा मिलाने पहुंच गए । इस अवसर पर जल जीवन मिशन कोआर्डीनेटर इंद्रपाल , संजीव , रामगढ़ चीनी मिल के पूर्व चेयरमैन यतींद्र अवस्थी बबलू , प्रधान संघ जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू पांडेय , सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी , प्रधान संघ तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्र पवन , एडीओ आईएसबी हरीश कुमार , भाजपा कार्यकर्ता आलोक मिश्र , कमला कांत मिश्र , विवेक सिंह , मनोज पांडेय , डा. सागर , अंकित शुक्ला , प्रधान राजन मिश्रा , रामपाल , रामकिशोर वर्मा आदि के साथ ही विकासखंड मिश्रित के सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: