
भारी बारिश ने खोली नगर निगम की पोल,जगह जगह जलभराव ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त किया
संवाददाता
आगरा/ मौसम के बदले मिजाज के चलते दो दिन भारी बारिश होने से शहर में जगह जगह जलभराव होने के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। बरसात ने नगर निगम की सारी पोल खोल दी। बड़े बड़े दावे करने वाली नगर निगम के पास कोई पानी निकासी के लिए ठोस उपाय नहीं है। बल्देव आशियाना के अध्यक्ष गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि आगरा मथुरा रोड़ एनएचआई 19 के पानी निकालने के लिए गुरुद्वारा के बगल में बने नाले में जोड़ दिया है। जिससे रोड़ का सिकन्दरा तक का भारी मात्रा में पानी आ जाता है। इसलिए बल्देव आशियाना व महरिषिपुरम कॉलोनी में भर जाता है जिसकी कई बार नगर निगम में भी शिकायत कर दी गई है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मनमानी से वाईपास रोड़ गुरद्वारा के पास बने महर्षिपुरम की तरफ नाले का पानी बल्देव आशियाना में फ्लैटों में घुस गया जिसमें कई कार डूबी गई। सोसाइटी में रह रहे लोगों का जीना दूभर हो गया है लोग घरों में बंद हो गए है उनके निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। लोगों को बिल्डिंग गिरने का डर सता रहा है। नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नाले के पानी निकलने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की जा रही है। सिंकदरा से टीपी नगर तक का पानी आता है इस छोटे से नाले में इसलिए रोड़ से लेकर कॉलोनी में होकर नाला उफ़न कर चलता है।पानी से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। शहर भर में जगह जगह जल भराव होने से शहर वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।