हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर छात्र – छात्राओं ने किया याद
फतेहपुर / लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी में हास्य कलाकार एवं उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कॉलेज में नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए l वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके गुदगुदाते चुटकुलों को याद किया l जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपना नाम पैदा कर रखा था उन्होंने सदैव सभी के दिलों में राज किया है और वह कभी भुलाए नहीं जाएंगे l इस दौरान मुख्य रूप से राम किशोर गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, कमल चंद वर्मा, आशीष मिश्रा, रवि गुप्ता ,अंशुमान दीक्षित, पवन सिंह, ज्ञानेंद्र शुक्ला, रवि कुमार ,अब्दुल कुद्दुस सुरेंद्र पाठक मौजूद रहे|