
फकरुद्दीन अली अहमद स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में कराया जाएगा गांधी अध्यन एवम शोध अहिंसा संचार वेल्यू एडेड कोर्स
संवाददाता
पहला/ सीतापुर स्वायत्त संस्था गांधी दर्शन स्मृति समिति नई दिल्ली ब फकरुद्दीन अली अहमद स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के बीच एक मेमोरेंडम आफ अंडर स्टेंडिग हस्ताक्षर हुआ हे जिसके तहत विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय गांधी अध्यन केंद्र एवम शोध के नेतृत्व में अहिंसा संचार का वेल्यू एडेड कोर्स चलाया जाएगा जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली गांधी स्मृति एवम दर्शन समिति के डायरेक्टर सुशील कुमार त्रिपाठी एवम महाविद्यालय की प्राचार्या डा सीमा सिंह के बीच एक द्वि पक्षीय समझौता हुआ है जिसके तहत अहिंसा संचार जैसे गंभीर विषय का एक सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न कराया जाएगा ।महाविद्यालय की प्राचार्या डा सीमा सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की निश्चय ही गांधी जी का दर्शन आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक होगा स्नातक एवं परा स्नातक कक्षाओं के लिए गांधी जी का अहिंसा का सर्टिफिकेट कोर्स की कोर्डिनेटर डा प्रार्थना सिंह ने कोर्स मेटेरियल गांधी स्मृति एवम दर्शन समिति को इस बाबत पत्र लिखा है