स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे*

*स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे*

 

 

 

*विधायक ने 285 छात्रों को वितरित किए स्मार्टफोन*

 

रूदौली/अयोध्या/ शनिवार को तहसील क्षेत्र के सराय पीर में स्थित रूदौली एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं के चेहरे उस समय खुशी से खिल गए जब मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया।

स्मार्ट फोन पाकर विद्यालय के बच्चों ने विधायक श्री यादव विद्यालय प्रबंधन के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार प्रकट किया। संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा स्मार्ट फोन मिल जाने से छात्र छात्राओं को नवीन जानकारियां एक क्लिक पर हासिल हो जाया करेंगी जिससे उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

विधायक ने सभी बच्चों उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी। विद्यालय में कुल 285 छात्र छात्रओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामचंद्र यादव द्वारा वीणावादिनी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद विद्यालय के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में विधायक श्री यादव ने क्षेत्र की जनता को भगवान विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की बधाई भी दी। इस अवसर पर रुदौली एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक सैय्यद शाहिद हुसैन रूमी, जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,प्रेम मोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार चौरसिया, अश्वनी कुमार दुबे, राहुल गुप्ता, गंगा सिंह, परवेज आलम, श्री कांत पांडेय सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें