
*रूदौली में 84 शिकायतों में 2 का निस्तारण*
रूदौली/ तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। शनिवार को आयोजित इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 शिकायते आई जिनमें सबसे अधिक 28 मामलें राजस्व विभाग से संबंधित रहे । तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में 28 मामलें राजस्व विभाग , पुलिस के 8, विकास के 9, आपूर्ति के 24, विधुत के 11 व अन्य 4 मामलें पेश हुए जिनमें दो मामलों का निस्तारण भी किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार चौधरी, राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी आदि मौजूद रहे।